अब आप एटीएम से कैश के साथ साथ गोल्ड भी निकाल सकते हैं. The Hyderabad-based Goldsikka Pvt Ltd has set up a gold ATM , which is claimed to be the country’s first real-time gold dispensing machine. अब कस्टमर्स बिना किसी फिजिकल ज्वैलरी स्टोर पर जाए गोल्ड एटीएम से खरीद सकेंगे.गोल्डसिक्का pvt ltd ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हम प्राउडली अनाउंस करते हैं कि हमने गोल्ड एटीएम तो सक्सेसफुली लॉन्च किया है और इस एचीवमेंट के जरिए वो भारत को सोने की चिड़िया फिर से बनाने और बंगारू तेलंगाना के मिशन में योगदान देने की शुरुआत कर रहे हैं.
#goldatm #Telangana #Hyderabad